बालोतरा। रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान ने पचपदरा विधायक मदन प्रजापत का साफा माला व गुलदस्ता भेंट कर आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष दिनेश प्रजापत ने बताया कि बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल बालोतरा को जिला अस्पताल में क्रमोन्नत करने ने मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। अस्पताल को क्रमोन्नत करवाने में विधायक मदन प्रजापत के अर्थक प्रयासों से यह मेहनत रंग लाई है। संस्थान कोषाध्यक्ष मोहम्मद रमजान ने टीम सदस्यों के साथ आवास पहुंचकर विधायक का सम्मान कर आभार जताया। विधायक मदन प्रजापत ने बताया कि क्षेत्र की हर समस्या, काम काज और विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए प्रयासरत रहूंगा। इस दौरान बालू दवे, राजेश जीनगर, सुरेश बारूपाल, नरपतसिंह उमरलाई, विक्रम सिंह चारण, देवेंद्र राजपुरोहित, जोगाराम डांगी, प्रियेश, नरपत मेवानगर, नेमीचंद माली, राजूराम गोल आदि सदस्य उपस्थित रहे।
thanks-to-mla-Madan-Prajapat
