नीरज चौपड़ा के ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने पर युवाओं ने मनाया जश्न

Youth Celebrates Neeraj Chopra For Winning Gold Medal In Olympics

जसोल। टोक्यो ओलम्पिक के भाला फेंक स्पर्धा में भारत के नीरज चौपड़ा के गोल्ड मैडल जीतने पर जसोल ग्रामवासियो ने तिरंगा हाथ में लेकर जश्न मनाया गया। युवाओं ने जसोल बस स्टैंड पर पटाके फोडक़र व मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। इस अवसर पर छोटी सी रैली निकालकर भारत माता की जय जयकार व नीरज चौपड़ा जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान सामजिक कार्यकर्त भरत अवस्थी, विक्रम सिंह राठौड़, सिकंदर खान, विनोद अवस्थी, सुनील खंडेलवाल, दलपत सिंह चौहान, कुलवंत सिंह नाडोलावत, दिनेश गौड़, चंद्रप्रकाश माली, कमलेश माली, अशोक राठौड़, श्रवण सोलंकी, पुखराज लखारा, मुकेश बालोदिया, जितेंद्र बंजारा, मुख्तियार खान, रोहित खंडेलवाल, ओमप्रकाश मेघवाल, नरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

neeraj-chopra-mens-javelin-throw-finals-tokyo-olympics-live-updates


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !