.
राष्ट्रीय कवि संगम राजस्थान की एक दिवसीय प्रांतीय बैठक एवं युवा कवि सम्मेलन जयपुर में जैसलमेर का प्रतिनिधित्व करेंगे विजय कुमार बल्लाणी और मुकेश हर्ष भारत
राष्ट्रीय कवि संगम, के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल होंगे मुख्य अतिथि
राष्ट्रीय कवि संगम राजस्थान की एक दिवसीय प्रांतीय बैठक एवं युवा कवि सम्मेलन दिनांक 9 अगस्त, 2021 , सोमवार को होटल टिप टॉप प्लाज़ा, वैशाली नगर, जयपुर में प्रातः 10 .30 से आयोजित होने जा रही है।* *"राष्ट्र जागरण धर्म हमारा*" मन्त्र एवं भगवान राम काव्य पाठ प्रतियोगिता एवं कवि संगम की आगामी गतिविधियों को लेकर प्रांत के 33 जिलों के प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति में बैठक जयपुर आयोजित होगी । जिला मीडिया प्रभारी गौतम व्यास ने बताया कि राष्ट्रीय कवि संगम राजस्थान प्रांत के अध्यक्ष जोगेश्वर गर्ग के निर्देशानुसार इस विशिष्ट आयोजन में जैसलमेर इकाई के जिला अध्यक्ष विजय कुमार बल्लाणी एवं जिला महामंत्री मुकेश हर्ष भारत जैसलमेर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रदेश महा सचिव किशोर पारीक ने बताया की इस बैठक के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल, विशिष्ठ अतिथि संजीव गोयल, राजस्थान प्रभारी एवं अध्यक्षता वरिष्ठ कवि बलवीर सिंह करूण करेंगे ।
इस बैठक में श्री राम काव्यपाठ प्रतियोगिता के राष्ट्रीय संयोजक एवं कवि संगम के राष्ट्रीय मंत्री वीर रस के पुरोधा कवि योगेंद्र शर्मा का सान्निध्य प्राप्त होगा जिनके द्वारा प्रतियोगिता संबंधी नियम तथा जानकारी विस्तारपूर्वक प्रस्तुत की जायेगी ।
राम काव्य पाठ प्रतियोगिता के जिला संयोजक मुकेश हर्ष भारत ने बताया कि जयपुर में आयोजित मीटिंग में प्राप्त निर्देशानुसार आगामी दिनों में जिले भर में राम काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

