स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी सी दीपन ने BCMHO कार्यालय का निरीक्षण किया
0
July 10, 2021
बालोतरा. श्रीमान उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाड़मेर स्वास्थ्य डॉ पी सी दीपन के द्वारा खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी बालोतरा कार्यालय का निरीक्षण किया गया और हैल्थ वेलनेस सेन्टर की रिपोर्ट व मलेरिया कार्यक्रम और कोविड टीकाकरण, तीसरी लहर की तैयारी की समीक्षा की और डॉ दीपन ने एमओ पोर्टल पर एन्ट्री करने के निर्देश दिये व चिरजीवी योजना में सुचारू रूप से पैकेज बुक करने के निर्देश दिये उक्त बैठक में खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक विजयसिह, बीएचएस सौरभ पंवार, मलेरिया निरीक्षक ओकारसिंह, आईसीटीसी भगवानसिंह व अन्य कार्मिक उपस्थित रहे.
Tags
