बालोतरा। साध्वी जी मंजू यशा जी ठाणा चार के सानिध्य में आचार्य भिक्षु का 296वा जन्म दिवस और 264वा बोधी दिवस का कार्यक्रम बालोतरा के न्यू तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत की गई ज्ञानशाला की छोटी छोटी बच्चों द्वारा भिक्षु अष्टकम से मंगलाचरण किया गया। इसके पश्चात काफी भाई बहनों ने आचार्य भिक्षु के प्रति अपनी श्रद्धा भावना गीत कविता भाषण के माध्यम से अर्पित की कन्या मंडल की बहनों के द्वारा एक रोचक नाटिका प्रस्तुत की गई। साध्वी श्री चारु प्रभा जी ने कविता के माध्यम से अपनी श्रद्धा अर्पित की साध्वी श्री मंजूयशा जी ने मधुर गीतिका के साथ श्रद्धा भावना अपने आराध्य के प्रति प्रकट की कार्यक्रम का कुशल संचालन साध्वी श्री चिन्मय प्रभा जी ने किया l इस अवसर पर तेरापंथ सभा, महिला मंडल ,कन्या मंडल, युवक परिषद ,किशोर मंडल ज्ञानशाला परिवार ,अणुव्रत समिति आदि सभी संस्थाओं के गणमान्य श्रावक श्राविका मौजूद थे। महिला मंडल अध्यक्षा निर्मलाजी संकलेचा, उपाध्यक्ष प्रथम चंद्रा जी बालङ, द्वितीय रानी जी बाफना, मंत्री संगीता बोथरा, कोषाध्यक्ष उर्मिला जी सालेचा, सह मंत्री रेखा जी बालड, इंदु जी भंसाली कन्या मंडल प्रभारी श्वेता जी सालेचा नी वर्तमान अध्यक्षा अयोध्या देवी ओस्तवाल पूर्व अध्यक्ष सहित लगभग 150 बहने में मौजूद थे।
आचार्य भिक्षु का 296 वा जन्म दिवस और 264वा बोधी दिवस का कार्यक्रम आयोजित
0
July 24, 2021
बालोतरा। साध्वी जी मंजू यशा जी ठाणा चार के सानिध्य में आचार्य भिक्षु का 296वा जन्म दिवस और 264वा बोधी दिवस का कार्यक्रम बालोतरा के न्यू तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत की गई ज्ञानशाला की छोटी छोटी बच्चों द्वारा भिक्षु अष्टकम से मंगलाचरण किया गया। इसके पश्चात काफी भाई बहनों ने आचार्य भिक्षु के प्रति अपनी श्रद्धा भावना गीत कविता भाषण के माध्यम से अर्पित की कन्या मंडल की बहनों के द्वारा एक रोचक नाटिका प्रस्तुत की गई। साध्वी श्री चारु प्रभा जी ने कविता के माध्यम से अपनी श्रद्धा अर्पित की साध्वी श्री मंजूयशा जी ने मधुर गीतिका के साथ श्रद्धा भावना अपने आराध्य के प्रति प्रकट की कार्यक्रम का कुशल संचालन साध्वी श्री चिन्मय प्रभा जी ने किया l इस अवसर पर तेरापंथ सभा, महिला मंडल ,कन्या मंडल, युवक परिषद ,किशोर मंडल ज्ञानशाला परिवार ,अणुव्रत समिति आदि सभी संस्थाओं के गणमान्य श्रावक श्राविका मौजूद थे। महिला मंडल अध्यक्षा निर्मलाजी संकलेचा, उपाध्यक्ष प्रथम चंद्रा जी बालङ, द्वितीय रानी जी बाफना, मंत्री संगीता बोथरा, कोषाध्यक्ष उर्मिला जी सालेचा, सह मंत्री रेखा जी बालड, इंदु जी भंसाली कन्या मंडल प्रभारी श्वेता जी सालेचा नी वर्तमान अध्यक्षा अयोध्या देवी ओस्तवाल पूर्व अध्यक्ष सहित लगभग 150 बहने में मौजूद थे।
Tags
