262वां तेरापंथ स्थापना दिवस मनाया गया
0
July 24, 2021
बालोतरा। आज न्यू तेरापंथ भवन में साध्वी श्री मंजूयशा जी के सानिध्य में आज 262 वां तेरापंथ स्थापना दिवस मनाया गया। तेयुप मंत्री नवीन सालेचा ने बताया कि आज गुरु पूर्णिमा के पावन दिन पर ही तेरापंथ धर्म संघ की स्थापना हुई थी इस शुभ अवसर पर साध्वी श्री मंजूयशा जी ने फरमाया कि तेरापंथ धर्म संघ कि हमारा त्राण है हमारा प्राण है। हमें इस बात पर गर्व होना चाहिए कि हम इस धर्म संघ से जुड़े हुए हैं। इस धर्म संघ की नींव अहिंसा, श्रद्धा, समर्पण, मर्यादा और अदम्य साहस पर टिकी हुई है। संघ से ही व्यक्ति का मान-सम्मान प्राप्त होता है। साध्वीश्री चिन्मयप्रभा जी ने कहा कि आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर हमें आचार्य श्री महाश्रमण जी को वंदना करते हुए उनके दिखाएं पर चलने का प्रयास करना और सदैव गुरु इंगित की आराधना करनी चाहिए। साथ में ही साध्वी श्री चारुप्रभाजी ने कविता के माध्यम से तेरापंथ धर्म संघ की विविध विशेषताओं का वर्णन किया। तेरापंथ महिला मंडल ने बहुत ही सुंदर नाटिका की प्रस्तुति की। इस अवसर पर कमलादेवी ओस्तवाल, सारिका बागरेचा और तेयुप संगम ने अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मंत्र दीक्षा के कार्यक्रम का बैनर विमोचन किया गया।
Tags
