शिक्षकों की कोरोना से सुरक्षा जरूरी: बांठिया, मास्क, सेनेटाइजर, इम्यूनिटी बूस्टर वितरण कर लगाए औषधीय पौधें

ग्रामीण विद्यालयों में मास्क, सेनेटाइजर, इम्यूनिटी बूस्टर वितरण कर लगाए औषधीय पौधें

Ganpat Banthia
स्कूल में मास्क सैनेटाइजर व इम्यूनिटी बूस्टर वितरण करते हुए 


बालोतरा। जनसेवक श्री चंपालाल बांठिया चेरीटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पोशाल नगर असाड़ा में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए मास्क, सेनेटाइजर एवं आयुर्वेद इम्यूनिटी बूस्टर का वितरण कर औषधीय पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया, प्रारंभिक शिक्षा अधिकारीे भूराराम चौधरी व संस्था प्रधान श्रीमति दिव्या सोनी ने मास्क, सेनेटाइजर एवं आयुर्वेद इम्यूनिटी बूस्टर शिक्षकों एवं छात्रों को वितरण किए। कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया ने कहा कि स्माईल-2 कार्यक्रम के तहत कोरोना काल में शिक्षक डोर टू डोर पढ़ाने के लिए बच्चों के घर तक जाते है, ऐसे में उनकी सुरक्षा बेहद जरूरी है ताकि शिक्षक नौनिहालों का जीवन संवारने में मदद कर सकें। शिक्षक इस संकट की घड़ी में वैक्सीनेशन, छात्रों की पढ़ाई और प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को तेजी से पूर्ण करवाने में अपनी महत्ती भूमिका निभा रहे है जो अनुकरणीय है। प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी भूराराम चौधरी ने कहा कि शिक्षक दूर-दराज के इलाकों में घर-घर बच्चों को पढ़ाने जा रहे है यह किसी चुनौती से कम नहीं है, ऐसे में उनको कोविड से सुरक्षा प्रदान करवाने के लिए उपलब्ध करवाएं जा रहे मेडिकल संसाधनों की पहल स्वागत योग्य है। 
Ganpat Banthia
विद्यालय में वृक्षारोपण करते हुए 

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में औषधीय गुण युक्त व छायादार पौधें गिलोय, पत्थरचट्टा, पारिजात, पीपल, शीशम व नीम के पौधें लगाकर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रधान श्रीमति दिव्या सोनी ने ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया व सदस्यों का आभार ज्ञापित किया। ट्रस्ट सदस्यों ने बेसहारा गौवंश को गुड़ व हरा चारा प्रदान कर दान-पुण्य भी किया। इस अवसर पर शिक्षक शैतान सिंह सोलंकी, हेमराज प्रजापत, सरोज कुमारी, रजनी वर्मा, राजबाला जाखड़, ट्रस्टी मदनलाल तातेड, अरिहंत चोपड़ा,  संतोष गर्ग, महेंद्र माली, पदमसिंह, महेंद्रसिंह गोलियां सहित ग्रामीण मौजूद थे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !