बाड़मेर, 24 अगस्त। आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के परिवहन, संग्रहण एवं उत्पादन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को पचपदरा तहसील के निवाई गांव में 12 प्लास्टिक जरीकनों में 720 लीटर अवैध स्प्रिट, 10 कार्टूनों में 480 पव्वे व्हिस्की, 142 पव्वे देशी मदिरा बरामद कर अभियुक्त जालमसिंह को गिरफ्तार किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को आबकारी वृत बालोतरा के आबकारी निरीक्षक भंवरलाल द्वारा उक्त अवैध शराब बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। उन्होने बताया कि अभियुक्त के विरूद्ध राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 की धारा 16/54 व 19/54 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। उक्त कार्यवाही में सिपाही चौखाराम, बागाराम मय आबकारी जाप्ता बालोतरा शामिल रहे।
आबकारी विभाग ने अवैध शराब बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया
0
August 24, 2021
बाड़मेर, 24 अगस्त। आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के परिवहन, संग्रहण एवं उत्पादन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को पचपदरा तहसील के निवाई गांव में 12 प्लास्टिक जरीकनों में 720 लीटर अवैध स्प्रिट, 10 कार्टूनों में 480 पव्वे व्हिस्की, 142 पव्वे देशी मदिरा बरामद कर अभियुक्त जालमसिंह को गिरफ्तार किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को आबकारी वृत बालोतरा के आबकारी निरीक्षक भंवरलाल द्वारा उक्त अवैध शराब बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। उन्होने बताया कि अभियुक्त के विरूद्ध राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 की धारा 16/54 व 19/54 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। उक्त कार्यवाही में सिपाही चौखाराम, बागाराम मय आबकारी जाप्ता बालोतरा शामिल रहे।
