 |
| पुलिस गिरफ्त में आरोपी |
बालोतरा। शहर पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य व धनफुल मीणा वृताधिकारी वृत बालोतरा के निर्देशन में बाबुलाल रेगर थानाधिकारी बालोतरा के सुपरविजन में गठित पुलिस टीम तनसिहं हैड कानिस्टेबल मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा बालोतरा में विशेष निगरानी रखते हुए शुक्रवार को अग्रसेन भवन, बालोतरा के पास स्थित सार्वजनिक गली में जुआ खेलते तुलछाराम पुत्र हजारीमल जाति जटिया पैशा ड्राईवर निवासी रेगरपुरा, बालोतरा, विरेन्द्र पुत्र खंगारराम जाति जटिया पैशा मजदूरी निवासी रेगरपुरा, बालोतरा, गौतम पुत्र केवलराम जाति रेगर पैशा मजदूरी निवासी रेगरपुरा, बालोतरा व जितेन्द्र पुत्र संतोष जाति दर्जी पैशा ड्राईवर निवासी रेगरपुरा, बालोतरा को दस्तयाब कर उनके कब्जा से जुआ सामग्री 52 ताश के पते व कुल 1200/- रूपये जुआ राशि बरामद कर मुलजिमान के विरूद्ध पुलिस थाना बालोतरा में धारा 13 जुआं अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने में सफलता हासिल की गई।