बाड़मेर। राजकीय अस्पताल से शुक्रवार सुबह तीन दिन का बच्चा गायब होने के 15 घंटे बाद ही सड़क किनारे मिल गया, लेकिन अभी तक उसे चोरी करने वालों तक पहुलिस नहीं पहुंच पाई है। बच्चा स्वस्थ है और जिला अस्तपाल में डॉक्टरों की निगरानी में है। बच्चों को चुराकर ले जाने वाले चोरों का पुलिस अभी तक पता नहीं लगा पाई है। घटना के करीब 32 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। बच्चा मिलने के बाद जिला पुलिस, प्रशासन और अस्पताल प्रशासन ने राहत की सांस ली। बच्चा अस्पताल से अस्पताल से दूर रीको पुलिस चौकी के पास सड़क के किनारे मिला था। वहां से निकल रहे दो युवाओं ने बच्चे के रोने की आवाज सुनकर रुके। वहां एक बैग में था। इस पर युवकों विजय मायला व केशाराम ने पुलिस को सूचना देकर बच्चे को जिला अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस ने बच्चा गायब होने के बाद शहर में नाकाबंदी करवाकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे। पुलिस ने 6 अलग-अलग टीमें बनाकर अलग-अलग एंगल से जांच शुरू की थी, लेकिन अभी भी पुलिस को बच्चा ले जाने वालो को सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस का कहना है कि हम लगातार प्रयास कर रहे हैं लेकिन अभी तक बच्चा ले जाने वाले लोगों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि हम जल्द ही पूरे प्रकरण का खुलासा करेंगे।
करीब 32 घंटे बाद पुलिस खाली हाथ
अस्पताल के मातृशिशु वार्ड से 3 तीन का बच्चा शुक्रवार को सुबह 5 बजे गायब हो गया था। पुलिस ने अस्पताल परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो खराब मिले। इसके बाद से पुलिस चोरों को पकड़ने का प्रयास कर रही है लेकिन 32 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। गौरतलब है कि बच्चा गायब होने के बाद मां कमला और पिता जसराज सिंह सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। मां ने सोशल मीडिया पर बच्चा लौटाने की अपील की थी। बच्चे का बुधवार को सीजेरियन से जन्म हुआ था।
