T20 World Cup IND Vs NZ: ये मैच अब करो या मारो का नहीं है, टॉस जीतो मैच भारत के पक्ष में होगा,

*T20 World Cup IND Vs NZ: ये मैच अब करो या मारो का नहीं है, टॉस जीतो मैच भारत के पक्ष में होगा, 

*वसीम जाफर, अज़रुद्दीन, दानिश  कनेरिया प्रवीण कुमार, पीयूष चावला का मानना है कि अगर भारत टॉस  जीत कर पहले गेंदबाजी करेगा तो मैच उनके पक्ष में होगा* 


*नेशनल*: टी-20 विश्व कप  में आज  का मैच टूर्नामेंट का 28वां मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई के मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीमों ने सुपर-12 में एक-एक मैच खेला है और दोनों को हार मिली है। इस मैच में दोनों की नजरें मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट में आगे बढ़ने पर होंगी। चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि इस मैच में फैंटेसी-11 के लिहाज से कौन-कौन से खिलाड़ी अहम हो सकते हैं।


*पिच की रिपोर्ट*
आज का मैच शाम केवक़्त  में दुबई के मैदान पर खेला जाएगा, जहां दूसरी पारी  के समय ओस एक बड़ी भूमिका निभाएगी | इस पिच पर तेज गेंदबाजों को शुरआती ओवरों में काफी फायदा मिल सकता है |  इस पिच पर अभी तक सुपर-12  के अभी तक 6 मैच खेले  जा चुके हैं और  अभी तक  ये भी देखा गया है कि टॉस जीतकर बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने अपनी  जीत दर्ज की है।

*टॉप पिक- विकेटकीपर*
*ऋषभ पंत* ने पिछले कुछ समय से अपनी शानदार पारी खेली है  और उनकी सभी पारी से सब खासा प्रभावित  भी है | PAK के खिलाफ खेली गयी पारी  में  उनके बल्ले से 30 गेंदों पर 39 रन  बनाये थे |  और इस बार कीपिंग का जिम्मेदारी भी उन्ही के हाथ में है | वे टीम के के लिए एक बढ़िया पारी  खेल सकते है और और पहली पसंद भी है | 

*टॉप बैटर*
अगर केएल राहुल के  पिछले मैच  को छोड़ दिया जाए तो राहुल बहुत ही उम्दा फॉर्म में हैं। IPL फेज-2 के अलावा दोनों वार्म अप मैचों में भी केएल ने बढ़िया प्रदर्शन किया था। टी-20 इंटरनेशनल के 49 मैचों में केएल के नाम पर 1560 रन दर्ज हैं। हालिया फॉर्म को देखते हुए भारतीय टीम और फैंस को एक बार फिर राहुल से दमदार प्रदर्शन की आस रहेगी।

*टॉप पिक- ऑलराउंडर्स*
रवींद्र जडेजा- इस मुकाबले में जडेजा भारत के लिए X-फैक्टर साबित हो सकते हैं। वे बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ-साथ फील्डिंग में भी टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं। जडेजा का हालिया प्रदर्शन भी बहुत शानदार रहा है। फैंटेसी टीम में वे बढ़िया पॉइंट्स दिला सकते हैं।

टॉप पिक- बॉलर्स
जसप्रीत बुमराह- तेज गेंदबाजी में भारतीय स्टार बुमराह को शामिल कर सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने एक विकेट भी नहीं लिया था, लेकिन अपनी गेंदों से प्रभावित करने में सफल रहे थे। अभी तक खेले 50 T-20I मैचों में बुमराह ने 59 विकेट हासिल किए हैं।

*क्रिकेट में टॉस  रहेगा सबसे अहम*  
क्रिकेट मैचों में टॉस का महत्व अब इतना ज्यादा बढ़ गया है कि जो टीम टॉस जीतलेती है वह मैच जीतने में सफल होती है। पहले टेस्ट मैचों में यह बात देखी जाती थी फिर वनडे मैचों में और अब टी-20 विश्वकप मैचों में यह ही दिख रहा है कि जो टीम टॉस जीत रही है वह मैच जीतने में भी सफल हो रही है।

अगर सुपर 12 के मुकाबलों को देखें तो 9 में से 8 बार ऐसा हुआ है कि जिस टीम ने टॉस जीता है उसने अंत में मैच भी जीता है। सिर्फ बांग्लादेश और इंग्लैंड के मैच में ऐसा हुआ कि बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और वह अंत में 8 विकेट से मैच हार गई।
वहीं न्यूजीलैंड से होने वाला मैच भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि कैसे भी विराट कोहली अगले मैच का टॉस जीत जाएं। क्योंकि वैसे भी न्यूजीलैंड को भारत टी-20 विश्वकप में अब तक नहीं हरा पाया है। यह गुड लक भारत को मैच के शुरुआत में चाहिए ही रहेगा।

*वहीं इसी को लेकर अब मैच एक्सपर्ट्स भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और अपनी  राय शेयर कर रहे हैं*

*पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली का कहना है  कि मुझे लगता है कि आज टॉस कोई भी जीते लेकिन #चाहतजीतकी सिर्फ टीम इंडिया की पूरी होगी. आज रोहित शर्मा और @mdshami11 कीवियों को धो डालेंगे. @VirenderSehwag आपकी नजर में कौन बनने वाला है आज का सुपरस्टार?
#t20worldcup  #ind

दानिश कनेरिया लिखत हैं कि आज के मैच में टॉस काफी अहम होगा. टॉस जीतने वाला कैप्टन निश्चित तौर पर गेंदबाजी करना पसंद करेगा. देखना ये है कि किस कैप्टन की किस्मत क्या कहती है. @wasimakramlive भाई क्या कहते हैं आप? #SabseBadaStadium

पीयूष  चावला ने  भी  लिखा " न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को पावरप्ले में स्पिनर्स को मौका देना चाहिए. ये रणनीति हर टीम के लिए काफी सफल रही है, ऐसे में मुझे लगता है ये आज के मुकाबले के लिए काफी अहम साबित होगा" @kiranmore #चाहतजीतकी #sabsebadastadium #t20worldcup

भारतीय पूर्व कप्तान अजरदुद्दीन ने भी  Koo किया, करो या मरो का ये मैच विराट के लिए बहुत अहम होने वाला है. टी20 कप्तान के तौर पर अपना आखिरी टूर्नामेंट खेल रहे कोहली की नजरें बस जीत पर होगी. मुझे लगता है कि उनके बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिलेगी #चाहतजीतकी #SabseBadaStadium #T20WorldCup

गेंदबाज *प्रवीण कुमार* ने Koo पर लिखा पहले गेंदबाजी करने वाली टीम के पक्ष में सारे आंकड़े हैं लेकिन गेंदबाजों को रन की गति को बांध कर रखना होगा तभी पूरी होगी #चाहतजीतकी. चलिए #sabsebadastadium में @cricketsabak से पूछ लेते हैं कितने रन तक के लक्ष्य को आराम से जीता सकता है?

वसीम जाफर ने भी Koo किया और लिखा टीम इंडिया जिसने सिर्फ एक मैच खेला है, लोगों को पहले ही सेमीफाइनल और फाइनलिस्ट चुनते हुए

वहीं हनुमान विहारी ने हौसला बड़ते हुए लिखा भारत टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को हरा नहीं पाया है. हालांकि इस बार ये रिकॉर्ड टूटने वाला है क्योंकि इस मैच में टीम इंडिया की वापसी तय है। #BounceBackBoys #चाहतजीतकी #sabsebadastadium #t20worldcup

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !