सेफएक्सप्रेस ने कोटा में अपना 63वां अल्ट्रा-मॉडर्न लॉजिस्टिक्स पार्क लॉन्च किया -नई सुविधा का उद्देश्य राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी और एंड-टू-एंड लॉजिस्टिक्स को बढ़ाना है-

सेफएक्सप्रेस ने कोटा में अपना 63वां अल्ट्रा-मॉडर्न          
                                           लॉजिस्टिक्स  पार्क लॉन्च किया
 
-नई सुविधा का उद्देश्य राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी और एंड-टू-एंड लॉजिस्टिक्स को बढ़ाना है- 
 
 
कोटा, राजस्थान; 21 अगस्त, 2021: सेफएक्सप्रेस,भारत की सबसे बड़ी आपूर्ति श्रृंखला और लॉजिस्टिक्स कंपनी ने अपना अल्ट्रा-मॉडर्न लॉजिस्टिक्स पार्क कोटा में लॉन्च किया है । यह अत्याधुनिक सुविधा इंद्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र में इंदौर-झालावाड़ रोड, एनएच-52 के पास  रणनीतिक रूप से स्थित है। इस अवसर पर सेफएक्सप्रेस के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति, श्री एसके जैन- उपाध्यक्ष, श्री मुकेश हिचारी, उप महाप्रबंधक, राजस्थान; श्री विनोद मुद्गल, क्षेत्रीय खुदरा प्रमुख, राजस्थान, श्री अमित जैन, क्षेत्र प्रबंधक- कोटा, अनिल शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।
 
दीप प्रज्ज्वलन एडवोकेट शिखर चंद जैन, प्रिया अस्पताल, बारां, श्री वीरेंद्र पांड्या, सिटी मॉल, श्री अनिल जैन, मैसर्स साड़ी, श्री टोडी, पारस टीवी, श्री सुशील कासलीवाल, ओरिएंट ग्रुप्स, श्री रूप अजमेरा, रूप क्रैशर, श्री अनिल जैन, अनुश्री साड़ी, सीए आदित्य जैन, सीए सौरभ जैन, श्री कमलदीप मान, मान इलेक्ट्रॉनिक्स, श्री संजय सारदा, जय सेल्स, श्री अनिल अग्रवाल, बैंगलोर सिल्क एम्पोरियम, कोटा के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व द्वारा किया गया .
 
कोचिंग कैपिटल के रूप में पहचाना जाने वाला कोटा पारंपरिक हथकरघा और हस्तशिल्प कपड़े, डेयरी और कृषि आधारित लघु और मध्यम (स्मॉल एंड मीडियम) स्तर के उद्यमों का एक सम्पन्ना केंद्र रहा है। कोटा मध्यप्रदेश और गुजरात की सीमाओं के नजदीक है और लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। यह नया लॉजिस्टिक्स पार्क लॉजिस्टिक्स के लिए एक नोडल पॉइंट के रूप में काम करेगा और सभी भारतीय राज्यों, विशेष रूप से आस-पास के जिलों और मेन्युफेक्चरिंग हब्स के बीच तेजी से बढ़ने वाली सुविधा देगा।
 
कोटा में सेफएक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स सुविधा 70 हजार वर्ग फुट के क्षेत्र में फैली हुई है, जो अल्ट्रा-मॉडर्न ट्रांसशिपमेंट और 3 पीएल सुविधाओं के साथ सक्षम है, जो तेजी से कनेक्टिविटी प्रदान करते हुए इस एरिया के स्टोरेज और वेयरहाउसिंग की जरुरतों को बढ़ावा देगी। नया लॉजिस्टिक्स पार्क क्रॉस-डॉक  है, जो एक साथ 30 से ज्यादा वाहनों की लोडिंग और अनलोडिंग में सक्षम है। इसमें 80 फीट से ज्यादा का कॉलम-लेस स्पॉन है, जो यहां बगैर रूकावट माल की आवाजाही की सुविधा प्रदान करता है। हर मौसम में लोडिंग और अनलोडिंग को सक्षम बनाने के लिए 16 फीट चौड़े कैंटिलीवर शेड लगाए गए हैं।
लॉजिस्टिक्स सुविधा में आपात स्थितियों से निपटने के लिए जरूरी फायर फाइटिंग इक्विपमेंट्स (अग्निशमन उपकरण) और प्रशिक्षित स्टाफ है। यह लॉजिस्टिक्स सुविधा नेचर फ्रेंडली पहल और टेक्नोलॉजी का एक आदर्श मिश्रण है। यह सुविधा इंटीग्रेटेड वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से युक्त है, इसमें एक डेडिकेटेड ग्रीन जोन है और यह ऊर्जा संरक्षण के लिए दिन के समय सूर्य के प्रकाश का उपयोग करेगा। इस लॉजिस्टिक्स सुविधा का संचालन काफी व्यवस्थित है, जो कोटा से पूरे भारत में सभी गंतव्यों के लिए देश की सबसे तेज परिवहन सुविधा सुनिश्चित करता है। इसका जमीनी इंफ्रास्ट्रक्चर जबर्दस्त आईटी सुविधाओं वाला है और इसे बहुत ही कुशल गोदाम प्रबंधन प्रणाली (एफिशिएंट वेयर हाउस मैनेजमेंट सिस्टम) द्वारा संचालित किया जाएगा।

पूरे क्षेत्र में फैले कई उद्योगों और निर्माताओं की बढ़ती मांग के बीच सप्लाई चेन और लॉजिस्टिक्स की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। कोटा में सेफएक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स पार्क जमीनी इंफ्रास्ट्रक्चर की दूरियों को कम करने और उनकी सप्लाई चेन और लॉजिस्टिक्स डिमांड को ज्यादा प्रभावी तरीके व कुशलता से पूरा करने में मदद करने का प्रबल उद्देश्य रखता है।
 
सेफएक्सप्रेस के बारे में:

सेफएक्सप्रेस ने 1997 में अपने ग्राहकों को लॉजिस्टिक उत्कृष्टता प्रदान करने और उनकी सफलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य के साथ अपनी अद्भुत यात्रा शुरू की थी। आज फर्म, भारत में सप्लाई चैन और लॉजिस्टिक्स इंडस्ट्री के नॉलेज लीडर और मार्केट लीडर के रूप में खुद को मजबूती से स्थापित कर चुकी है।

सेफएक्सप्रेस, एक्सप्रेस डिस्ट्रीब्यूशन, 3PL और काउंसलिंग सहित इनोवेटिव सप्लाई चैन सर्विसेस की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। यह फर्म अपैरल और लाइफस्टाइल, हेल्थकेयर, हाई-टेक और पब्लिशिंग से लेकर ऑटोमोटिव, इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल हार्डवेयर, एफएमसीजी और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स तक 8 अलग-अलग बिजनेस वर्टिकल के लिए वैल्यू एडेड लॉजिस्टिक्स सर्विसेस प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

सेफएक्सप्रेस अपने ग्राहकों को अत्याधुनिक लॉजिस्टिक्स समाधान प्रदान करता है, जिससे वे अपनी मुख्य दक्षताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकें। फर्म विश्व स्तरीय वेयरहाउसिंग सहायता प्रदान करने से लेकर माल की समय-निश्चित डिलीवरी सुनिश्चित करने तक, हर स्तर पर व्यवसायों के लिए अधिकतम मूल्य जोड़ती है।

सेफएक्सप्रेस पिछले ढाई दशकों से भारतीय आर्थिक विकास गाथा में महत्वपूर्ण रूप से शामिल रहा है। देश के आर्थिक विकास में योगदान देने के इरादे से सेफएक्सप्रेस ने अपने संचालन को भारत केंद्रित रखा है। 18 मिलियन वर्ग फुट से अधिक के कुल वेयरहाउसिंग क्षेत्र के साथ, सेफएक्सप्रेस 5000 से अधिक कॉर्पोरेट क्लाइंट्स को सप्लाई चैन और लॉजिस्टिक्स सर्विसेस प्रदान करता है। 7500+ से अधिक जीपीएस-सक्षम वाहनों और देश के सबसे बड़े डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के साथ, सेफएक्सप्रेस भारत के सभी 31161 पिन कोड्स डिस्ट्रीब्यूट करता है, इस प्रकार यह भारत के हर वर्ग-इंच को कवर करता है।
 
============================================= ===========================
 
 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !